Stephen william hawking biography in hindi
Stephen william hawking biography in hindi
Stephen william hawking biography in hindi images!
स्टीफन हॉकिंग जीवनी Stephen Hawking biography in Hindi महान और अद्भुत वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का कहना है
मुझे मौत से डर नहीं लगता लेकिन मुझे मरने की भी कोई जल्दी नहीं है क्योंकि मरने से पहले जिंदगी में बहुत कुछ करना बाकी है|
स्टीफन हॉकिंग का कोई अंग काम नहीं करता था |वह चल नहीं सकते , बोल नहीं सकते और कुछ भी नहीं कर सकते थे लेकिन फिर भी वह जीना चाहते थे| उनका कहना है कि -
मृत्यु निश्चित है लेकिन जन्म व मृत्यु के बीच कैसे जीना चाहते हैं वह हम पर निर्भर करता है|
चाहे जिंदगी कितनी भी कठिन हो आप हमेशा कुछ न कुछ कर सकते हैं और सफल हो सकते हैं|
स्टीफन हॉकिंग का जन्म को इंग्लैंड में हुआ था |जब इनका इस जन्म हुआ था उस समय द्वितीय विश्व युद्ध चल रहा था| स्टीफन के माता-पिता लंदन के Highgate शहर में रहते थे जहां अक्सर बमबारी होती थी जिसकी वजह से वह अपने पुत्र के जन्म के लिए Oxford आ गए और वही पर स्टीफन हॉकिंग का जन्म हुआ|
बचपन से ही स्टीफन बहुत बुद्धिमान थे उनके पिता एक डॉक्टर और मां ग्रहण थी |स्टीफन की बुद्धि का पता इसी बात से लग